शोरूम में खड़ी-खड़ी धूल खा रही ये SUV! अब स्टॉक हटाने कंपनी दे रही 4 लाख का डिस्काउंट, बस इतनी रह गई कीमत

By Kashif Hasan

Published on:


हुंडई मोटर इंडिया के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में फिलहाल 2 इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं। ये दोनों काफी प्रीमियम और लग्जरी कार हैं। इस वजह से इन दोनों की सेल्स काफी कम होती है। या यूं कहा जाए कि कंपनी की सेलिंग लिस्ट में ये सबसे पीछे रहती हैं। मार्च में कोना EV और आयोनिक 5 की मिलाकर 136 यूनिट ही बिकीं। खास बात ये है कि अब तक जहां कोना जहां लिस्ट में सबसे नीचे रहती थी, तो वो अब एक पायदान ऊपर पहुंच गई। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV पर 4 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस वजह से इसकी सेल्स भी बढ़ी है।

कोना EV कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 24 लाख से शुरू है। सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनी इस पर 4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट भी दे रही है। अक्टूबर में शुरू हुआ डिस्काउंट 2 लाख रुपए से बढ़कर अब 4 लाख रुपए तक पहुंच गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसकी सेल को बढ़ाने के साथ स्टॉक भी खत्म करना चाहती है। अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी मिल रही है। इसका फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा।

हुंडई कोना EV के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस

कोना इलेक्ट्रिक कार को दो बैट्री पैक 48.4 kWh और 65.4 kWh ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी का दावा है कि कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 490 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलेगी। EV क्रॉसओवर को एक स्टैंडर्ड और एक लॉन्ग रेंज मॉडल में पेश किया जाएगा। कार में 12.3-इंच का डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

शोरूम में खड़ी-खड़ी धूल खा रही ये SUV! अब स्टॉक हटाने कंपनी दे रही 4 लाख का डिस्काउंट, बस इतनी रह गई कीमतआंख बंद करके खरीदो मारुति की ये 3 कार! भारत NCAP में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

इसके फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट बार मिलता है। कोना EV में हुंडई आयोनिक 5 के जैसी ही पिक्सल ग्राफिक्स एक्सटीरियर और शार्प लाइन्स के साथ-साथ स्प्लिट LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। कार की लंबाई 4,355 मिमी है और ये पुरानी कोना से लगभग 150 मिमी लंबी है। वहीं व्हीलबेस को भी 25 मिमी बढ़ाया गया है। डेशबोर्ड पर आयोनिक 5 के जैसे ही 12.3-इंच रैपराउंड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।

शोरूम में खड़ी-खड़ी धूल खा रही ये SUV! अब स्टॉक हटाने कंपनी दे रही 4 लाख का डिस्काउंट, बस इतनी रह गई कीमतये 7-सीटर बढ़ा रही थी बढ़ाई कंपनी की टेंशन, अब कंपनी ने किया ये चमत्कार!

कोना EV के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें ADAS, ब्लाइंड-स्पोट कोलीजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट सिस्टम मिलता है। वहीं, इसमें बोस के 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स, हैड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर टेल गेट जैसे कई शानदार फीचर्स भी दिए हैं।



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment