बीते कुछ साल में बैंक अकाउंट्स स्मार्टफोन्स से जुड़ चुके हैं और अब किसी तरह के पेमेंट या लेनदेन के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। डिजिटल पेमेंट्स बेहद आसान हो गए हैं लेकिन साइबर अटैकर्स के लिए बैंक अकाउंट्स में सेंध लगाना भी अब पहले से आसान हुआ है। HDFC बैंक ने अपने अकाउंट होल्डर्स को चेतावनी दी है और कुछ गलतियां करने से बचने को कहा है। ये गलतियां करने की स्थिति में आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
हर वक्त ऑन ना रखें अपने फोन का ब्लूटूथ
इयरफोन्स, लैपटॉप या गैजेट्स को अपने स्मार्टफोन्स से कनेक्ट करने के लिए ढेरों यूजर्स ब्लूटूथ इस्तेमाल करते हैं और बार-बार ब्लूटूथ ऑफ करने की जेहमत भी नहीं उठाते। हालांकि, HDFC बैंक ने सलाह दी है कि जरूरत ना होने पर फौरन ब्लूटूथ ऑफ करने में ही समझदारी है।
आपका पासवर्ड हैक हो सकता है या नहीं? यह है पता लगाने का सबसे आसान तरीका
बिना लॉग-आउट किए बैंकिंग ऐप बंद ना करें
यूजर्स कई बार बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करने के बाद उसे बस यूं ही बंद कर देते हैं। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है और आप तब भी अकाउंट में लॉगिन रहते हैं। HDFC बैंक ने कहा है कि हर बार ऐप बंद करने से पहले लॉग-आउट जरूर कर दें, जिससे बेहतर सुरक्षा मिल सके।
पब्लिक WiFi पर बैंकिंग ऐप इस्तेमाल ना करें
किसी भी पब्लिक WiFi से कनेक्ट रहने के दौरान आपको बैकिंग सेवाएं इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर आपकी हैकिंग का डर बना रहता है और इस WiFi नेटवर्क का गलत इस्तेमाल करते हुए बैंकिंग ऐप्स से जुड़ी जानकारी चोरी की जा सकती है।
Free में चाहिए Amazon Prime और Disney+ Hotstar ? एयरटेल नंबर से बन जाएगा काम
सभी ऐप्स के लिए एक जैसा पिन ना रखें
कई यूजर्स की आदत होती है कि वे ढेरों ऐप्स और अकाउंट्स के लिए एक ही पिन, पासवर्ड या पैटर्न रखते हैं। इस तरह कोई पिन या पासवर्ड याद रखना बेहद आसान हो जाता है। हालांकि, इसका मतलब यह भी है कि एक पिन लीक होने पर अटैकर्स को आपके बैकिंग ऐप्स का ऐक्सेस मिल सकता है।
फोन रिपेयर करते वक्त ऐप्स डिलीट करें
अगर किसी वजह से आपको फोन सर्विस सेंटर पर रिपेयरिंग के लिए देना पड़े तो बैंकिंग ऐप्स उसमें होना खतरनाक हो सकता है। यूजर्स से कहा गया है कि कभी भी रिपेयर के लिए फोन कहीं देना या छोड़ना पड़े तो बैंकिंग और पेमेंट ऐप्स जरूर डिलीट कर दें।