झटका! अचानक ₹25,000 बढ़ी मारुति स्विफ्ट की कीमत, ग्रैंड विटारा भी हुई महंगी; घर लाने को अब इतने हजार ज्यादा लगेंगे

By Kashif Hasan

Published on:


मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी कुछ कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस प्राइस हाइक में मारुति स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल शामिल हैं। इन दोनों कारों की बढ़ी हुई कीमत 10 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गई है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि किस मॉडल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

ब्लैक स्कॉर्पियो और सफारी की छुट्टी करने आई ये धांसू SUV, कीमत बस इतनी

स्विफ्ट की कीमत में 25,000 की बढ़ोतरी

कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के बीच मारुति सुजुकी ने बुधवार को मारुति स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा के कुछ वैरिएंट की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की। कीमतों में बढ़ोतरी तुरंत यानी 10 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गई है। इस प्राइस हाइक के बाद मारुति स्विफ्ट की कीमतों में 25,000 रुपये और ग्रैंड विटारा सिग्मा की कीमतों में 19,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

जनवरी 2024 में भी बढ़ी थी कीमत

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ऑटो इंडस्ट्री के अन्य बड़े प्लेयर्स की तरह महंगाई और हाई कमोडिटी लागत का हवाला देते हुए लगातार कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। मारुति ने जनवरी 2024 में कार की कीमतें 0.45% तक बढ़ाई थीं। मारुति सुजुकी का कहना है कि कंपनी लागत कम करने और वृद्धि की भरपाई करने के लिए अधिकतम प्रयास कर रही है।

मार्च 2024 में मारुति सुजुकी की बिक्री

आपको बता दें कि पिछले महीने मार्च 2024 मारुति सुजुकी ने कुल 1,61,304 यूनिट्स की घरेलू बिक्री हासिल की है, जबकि इसी दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 25,892 यूनिट कार का निर्यात भी किया था। कुल बिक्री की बात करें तो पिछले महीने मारुति ने मार्च 2024 महीने में टोटल 1,87,196 यूनिट कार सेल की थी।

झटका! अचानक ₹25,000 बढ़ी मारुति स्विफ्ट की कीमत, ग्रैंड विटारा भी हुई महंगी; घर लाने को अब इतने हजार ज्यादा लगेंगेबजाज ने ₹1.51 लाख में लॉन्च की नई भौकाली पल्सर, ठूंस-ठूंसकर भरे कई गजब फीचर्स



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment