नई दिल्ली. मार्च 2024 के महीने के लिए सेडान की सेल्स लिस्ट सामने आ गई है. यहां नंबर 1 की कुर्सी पर मारुति सुजुकी की कार है. मारुति की सेडान ने Hyundai और Honda की पॉपुलर कारों को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर टॉप 11 सेडान कारों की बिक्री की बात करें तो मार्च 2024 में टोटल 32,346 यूनिट्स की बिक्री हुई है. आइए अब आपको बताते हैं उन टॉप 5 सेडान कारों के बारे में जिनकी सबसे ज्यादा बिक्री मार्च के महीने में हुई है.
Maruti Dzire
चार्ट में टॉप पर Maruti Dzire है, जिसकी 11 की लिस्ट में 49.14% हिस्सेदारी है. मार्च 2024 के केवल एक महीने में इसके 15,894 यूनिट्स बेची गईं, जो मार्च 2023 में 13,394 यूनिट्स की सालाना बिक्री की तुलना में बिक्री में 18.67% की वृद्धि है.
Hyundai Aura
लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई की Aura है जिसकी 4,883 यूनिट्स बेची गईं. मार्च 2023 में बेची गई 3,774 यूनिट्स की तुलना में हुंडई की बिक्री में यह 29.39% की इंप्रेसिव ग्रोथ है. बेची गई कुल यूनिट्स में से हुंडई ऑरा की हिस्सेदारी 15.10% है.
Honda Amaze
लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा की Amaze है, जिसकी 8.28% हिस्सेदारी है. मार्च 2024 में इसकी 2,678 यूनिट्स बिकीं. मार्च 2023 में बेची गई 3,996 यूनिट्स की तुलना में, अमेज़ की बिक्री में साल-दर-साल -32.98% की कमी आई है.
Tata Tigor/EV
टाटा टिगोर/ईवी की मार्च 2024 में 2,017 यूनिट्स बिकीं, जो मार्च 2023 में बेची गई 2,705 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल सेल में -25.43% की कमी है. ये कार पिछले महीने की मार्केट शेयर में 6.24% के साथ चौथे नंबर पर रही.
Volkswagen Virtus
लिस्ट में पांचवे नंबर की कार Volkswagen Virtus है. मार्च 2024 में इसके 1,847 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं. सालाना आधार पर यहां 3.07 प्रतिशत की ग्रोथ सेल में हुई है. क्योंकि, पिछले साल इसी महीने में 1,792 यूनिट्स की सेल हुई थी. मार्च 2024 की टोटल सेल में इसकी हिस्सेदारी 5.71 प्रतिशत रही.
.
Tags: Auto News, Car, Honda, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 17:04 IST