CERT-In के अनुसार, यह वल्नरबिलिटी 17.4.1 से पहले के iOS और iPad OS वर्जन वाले iPhone और iPad में है। 16.7.7 अपडेट से पहले के iOS और iPad वर्जनों में यह वल्नरबिलिटी मौजूद है। ये वर्जन iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPad gen 5, iPad Pro 9.7 इंच और iPad Pro 12.9 इंच gen 1 जैसी डिवाइसेज पर मौजूद हैं।
CERT-In ने इस मामले को खतरे की ‘हाई’ कैटिगरी में रखा है। कहा गया है कि रिमोट कोड एग्जीक्यूशन वल्नरबिलिटी से 17.4.1 से पहले के ऐपल सफारी वर्जन भी प्रभावित होते हैं। ये वर्जन macOS Monterey और macOS Ventura पर उपलब्ध हैं।
Apple डिवाइसेज को ऐसे रखें सेफ!
रिमोट कोड एग्जीक्यूशन वल्नरबिलिटी से बचने के लिए सेफ्टी उपायों को अपनाना जरूरी है। अपने ऐपल स्मार्टफोन के iOS और iPad OS को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट रखें। साथ ही ऐपल के सिक्योरिटी पैच को अपडेट करें। जब भी किसी वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें तो सिक्योर कनेक्शन का इस्तेमाल करें। पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही सिक्योरिटी के लिए टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन को इनेबल करें। अपने डेटा का बैकअप बनाते रहें ताकि किसी भी परिस्थति में वह करप्ट ना हो।