इस कंपनी ने की अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में कटौती, अब कीमत 59,850 रुपये से शुरू

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Gemopai ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप की कीमतों में कटौती कर दी है. कंपनी ने अपने पॉपुलर मॉडल्स Astrid Lite, Ryder और Ryder SuperMax की कीमत में कटौती की है. इससे अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इन्हें खरीद पाएंगे.

Astrid Lite की बात करें तो इसे 1,11,195 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 99,195 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह Ryder Supermax की कीमत अब 79,999 रुपये से घटकर 69,999 रुपये हो गई है. Ryder मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती की गई है. अब इसे 70,850 रुपये की जगह 59,850 रुपये में खरीदा जा सकता है. कीमतों में कटौती का फायदा कैशबैक ऑफर के जरिए मिलेगा.

ये भी पढ़ें: मारुति की इस सेडान का जलवा, Amaze और Tigor जैसी कारों को पीछे छोड़ बनी नंबर 1, पिछले महीने बिकी सबसे ज्यादा

आपको बता दें कि भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीकलर सेक्टर में ओला इलेक्ट्रिक जैसे दिग्गजों का दबदबा है. वहीं,TVS iQube, Bajaj Chetak और Ather Energy सहित दूसरे प्लेयर्स भी बाजार हिस्सेदारी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

ऐसे में Gemopai की रिसेंट प्राइसिंग स्ट्रैटजी कम लागत लेकिन हाई-क्वालिटी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे ग्राहकों को आकर्षित करने में गेम-चेंजर हो सकती है. कंपनी के स्कूटर्स काफी अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं. Astrid Lite की बात करें तो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 200km तक चलाया जा सकता है. ये 3 सेकेंड्स में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है. इसमें सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसी तरह Ryder में 120Km तक की रेंज और Ryder SuperMax में 60 kmph की स्पीड और 100 km तक रेंज मिलती है.

Tags: Auto News, Electric Scooter, Electric Vehicles



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment