पावरफुल प्रोसेसर और 10000mAh बैटरी वाला नया पैड, मिलेगा शानदार डिस्प्ले और डॉल्बी साउंड

By Aaftab Hasan

Published on:


रेडमी पैड प्रो का ग्लोबल मॉडल लॉन्च होने वाला है। चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका यह पैड अब ग्लोबल मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहा है। इसे कंपनी 15 अप्रैल को चीन में लॉन्च करने वाली है। ग्लोबल यूजर भी इस पैड के चीन के बाहर लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने अभी इस पैड की ग्लोबल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। इसी बीच इसे द टेक आउटलुक ने गूगल प्ले कंसोल पर इसे स्पॉट किया है। लिस्टिंग में टैबलेट के दो मॉडल को दिखाया गया है। इसमें एक लैटिन अमेरिकन और दूसरा ग्लोबल मॉडल है। पैड के लैटिन अमेरिकन वेरिएंट का मॉडल नंबर ‘2405CRPFDL’ और ग्लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर ‘2405CRPFDG’ है। इससे यह कन्फर्म हो गया है कि फोन कई देशों में एंट्री करने वाला है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है ग्लोबल मॉडल
लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस पैड में ग्राफिक्स के लिए अड्रीनो 7 सीरीज और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है। यह पैड 1600×2560 पिक्सल रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। इस डिस्प्ले का DPI 320 है। पैड 8जीबी रैम के साथ आएगा। इसमें कंपनी ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS वर्जन 1.0 ऑफर कर सकती है। लिस्टिंग में इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है।

रेडमी पैड प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रेडमी पैड प्रो में कंपनी 2.5K रेजॉलूशन के साथ 12.1 इंच का LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स का है। डिस्प्ले की क्वॉलिटी को डॉल्बी विजन और बेहतर बनाता है। इसमें कंपनी स्टायलस पेन का सपोर्ट भी ऑफर कर रही है। यह पैड से मैग्नेटिकली अटैच हो जाता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही कंपनी इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

गूगल का नया स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले दिखा धांसू लुक, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर

रेडमी का यह पैड 8जीबी तक की रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 ऑफर कर रही है। इसकी बैटरी 10000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी पैड प्रो ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment