वॉट्सऐप में बीते कुछ दिनों में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है। अब कंपनी यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आई है। इस फीचर का नाम इन्वाइट न्यू कॉन्टैक्ट्स है। यह फीचर वैसे तो पुराना है, लेकिन कंपनी अब इसे खास अपडेट के साथ ऑफर कर रही है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में जानकारी दी। WABetaInfo के अनुसार अब यूजर्स को चैट लिस्ट में टॉप पर इन्वाइट फ्रेंड्स ऐंड फैमिली के लिए नया बैनर दिखेगा। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
लेटेस्ट अपडेट को करना होगा इंस्टॉल
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इन्वाइट फ्रेंड्स और फैमिली का नया बैनर देख सकते हैं। इससे यूजर फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को वॉट्सऐप जॉइन करने के लिए इन्वाइट भेज सकेंगे। इस फीचर को कंपनी iOS के साथ ही ऐंड्रॉयड के लिए रोलआउट कर रही है। बैनर के जरिए दिया जाने वाला यह अकेला मेसेज नहीं है। कंपनी यूजर्स को बैनर से वॉट्सऐप के कई सारे फीचर्स के बारे में नोटिफाइ कर रही है। इससे ऐप के नए फीचर्स को समझने और यूज करने में यूजर्स को आसानी होगी। बैनर फीचर को चेक करने के लिए iOS और ऐंड्रॉयड यूजर्स को वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करना होगा।
चैटिंग को मजेदार बनाएगा सजेस्टेड कॉन्टैक्ट फीचर
वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को उन कॉन्टैक्ट्स से कनेक्ट होने की याद दिलाएगा, जिन्हें यूजर भूल गए हैं। सजेस्टेड कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन कंपनी चैट लिस्ट में ही ऑफर करने वाली है। आमतौर पर हम सभी गिनती के कुछ कॉन्टैक्ट्स से ही रेग्युलर बात करते हैं। ऐसे में यह फीचर यूजर को भूले हुए कॉन्टैक्ट्स के नाम सजेस्ट करता है। WABetaInfo ने कहा कि यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.8.10.70 में ऑफर किया जा रहा है। ऐंड्रॉयड यूजर्स को इस फीचर के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा।
मोटोरोला का कमाल, नए फोन में 50MP तीन रियर कैमरे, सेल्फी कैमरा भी 50MP का