WhatsApp वेब यूजर्स को जल्द ही मिलेगा नया कस्टमाइज साइडबार, जानें सबकुछ

By Aaftab Hasan

Published on:


WhatsApp अपने वेब क्लाइंट के लिए साइडबार और डार्क मोड के साथ एक नए इंटरफेस पर काम कर रहा है। अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, नया डिजाइन कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध होना शुरू हो गया है। कहा जाता है कि नया WhatsApp वेब फीचर उन कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने वेब क्लाइंट के बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप किया है। इससे यह भी पता चलता है कि बड़े स्तर पर रोलआउट होने में ज्यादा समय नहीं है। खासतौर पर बीते हफ्ते वॉट्सऐप ने भारत में कुछ यूजर्स के लिए Meta एआई को रोल आउट करना भी शुरू किया था।

WhatsApp अपडेट ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कुछ यूजर्स को नया इंटरफेस भेजना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप करने वाले सभी यूजर्स को यह फीचर नहीं मिल रहा है क्योंकि कंपनी वर्तमान में एक लिमिटेड टेस्टिंग कर रही है। नया इंटरफेस नए फीचर्स नहीं लाता है, बल्कि साइडबार पर डिजाइन किए गए एरिया में प्लेटफॉर्म के कई सेक्शन की पॉजिशन को रीअरेंज करता है।

पब्लिकेशन द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के आधार पर नया वॉट्सऐप वेब इंटरफेस एक डार्क मोड के साथ भी आता है, जो कुछ यूजर्स के लिए बेहतर रिडेबिलिटी प्रदान करेगा जो ब्लैक-बैकग्राउंड-व्हाइट-टेक्स्ट फॉर्मेट पसंद करते हैं। चैट, कम्युनिटी, स्टेटस अपडेट, चैनल, आर्काइव्ड चैट, स्टार्रड मैसेज और यहां तक ​​कि ब्रॉडकास्ट मैसेज के आइकन साइडबार पर देखे जा सकते हैं। यह स्टार्रड मैसेज और आर्काइव्ड चैट के लिए बेहतर नेविगेशन भी प्रदान करता है क्योंकि वर्तमान वेरिएंट में उन तक सिंगल-क्लिक पहुंच नहीं है।

नए इंटरफेस के अब बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होने के साथ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फीचर कुछ ही हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है। मेटा वॉट्सऐप के लिए कई फीचर्स पर काम कर रहा है। बीते हफ्ते गैजेट्स 360 ने भारत में यूजर्स के लिए वॉट्सऐप पर नया मेटा एआई चैटबॉट देखा था। बाद में यह फीचर इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर भी नजर आया और मेटा स्पोक्सपर्सन ने कथित तौर पर कंफर्म किया है कि कंपनी नए एरिया में इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है।

इससे पहले खबर आई थी कि वॉट्सऐप एक लिंक प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है, जहां यूजर्स को लिंक प्रीव्यू बंद करने का ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर किसी भी दिखने वाली जानकारी को छिपाने के लिए डिजाइन किया गया था जो थंबनेल और शॉर्ट डिसक्रिप्शन उन लोगों को दिखा सकती थी जो चैट पर नजर रख रहे हों।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment