HMD ने लॉन्‍च किया ‘बोरिंग’ फोन, सिर्फ कॉल और टेक्‍स्‍ट कर पाएंगे, इंटरनेट का नहीं है सपोर्ट

By Aaftab Hasan

Published on:


HMD ने ‘द बोरिंग फोन’ को अनवील किया है। इसे हेनेकेन (Heineken) और बोदेगा (Bodega) के साथ सहयोग में बनाया गया है। इस हैंडसेट में फ्लिप स्क्रीन है और यह लिमिटेड एडिशन के तौर पर लाया गया है। बोरिंग फोन का डिजाइन ट्रांसलूसेंट है। इस फोन में इंटरनेट नहीं चलाया जा सकता। थर्ड पार्टी ऐप भी डाउनलोड नहीं होते। सिंगल चार्ज में यह डिवाइस एक हफ्ते का स्टैंडबाय टाइम और 20 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकती है। बोरिंग फोन को मिलान डिजाइन वीक (Milan Design Week) में शोकेस किया गया। 

नोकिया फोन्‍स बनाने वाली HMD ने ‘द बोरिंग फोन’ को लॉन्च करने के लिए हेनेकेन और क्रिएटिव फर्म बोदेगा के साथ मिलकर काम किया है। खास यह है कि फोन की सेल नहीं की जाएगी, बल्कि यह गिवेअवे के जरिए उपलब्‍ध होगा। जानकारी के अनुसार, इस फोन की 5 हजार यूनिट्स बनाई जाएंगी। 

फोन की उपलब्धता के बारे में ज्‍यादा जानने के लिए हेनेकेन की वेबसाइट पर साइन अप किया जा सकता है। 

जैसाकि हमने बताया यह एक फीचर फोन है। इसमें इंटरनेट एक्‍सेस नहीं किया जा सकता। थर्ड पार्टी ऐप्‍स भी वर्क नहीं करेंगे। इस फोन से सिर्फ कॉल की जा सकती है और टेक्‍स्‍ट मैसेज सेंड और रिसीव हो सकते हैं। जैसाकि तमाम फ्लिप फोन में होता है, यूजर्स स्‍क्रीन को बंद करके कॉल काट सकते हैं।  

अब बात स्‍पेक्‍स की। The Boring Phone में 2.8 इंच का QVGA इनर डिस्‍प्‍ले और 1.77 इंच का कवर डिस्‍प्‍ले है। इसमें 0.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। यह फोन 2G, 3G और 4G नेटवर्क पर कॉलिंग व टेक्‍स्‍ट को सपोर्ट करता है। फीचर्स के तौर पर लोग अपनी डायल लिस्‍ट में नंबर्स को ऐड कर सकते हैं। लोकप्रिय स्‍नेक गेम भी इसमें प्री-इंस्‍टॉल मिलता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment