पिछले वर्ष जुलाई में लॉन्च के बाद से कंपनी ने Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400 X की लगभग 42,000 यूनिट्स बेची हैं। बजाज ऑटो के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड्स में KTM और Dominar शामिल हैं। ब्रिटेन की मोटरसाइकिल कंपनी Triumph के साथ पार्टनरशिप में बजाज ऑटो इन मोटरसाइकिल्स को अपनी फैक्टरी में बना रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में Royal Enfield का पहला स्थान है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बजाज ऑटो क टू-व्हीलर की कुल बिक्री में Triumph मोटरसाइकिल्स की हिस्सेदारी 2.1 प्रतिशत की थी।
कंपनी ने पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की भी तैयारी की है। इसके पास CNG थ्री-व्हीलर बनाने की विशेषज्ञता है और इसका इस्तेमाल इस मोटरसाइकिल में किया जा सकता है। यह 110-125 cc के बीच की हो सकती है। इससे पहले बजाज ऑटो ने इस मोटरसाइकिल के कुछ फीचर्स की जानकारी दी थी। हाल ही में बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर, Rajiv Bajaj ने बताया था कि CNG मोटरसाइकिल को जून में लॉन्च किया जाएगा। इसे Bajaj Bruzer कहा जाएगा। इससे CO2 इमिशन में लगभग 50 प्रतिशत की कमी होगी।
इस मोटरसाइकिल को चलाने की कॉस्ट भी किफायती होगी। यह पेट्रोल और CNG दोनों पर चलाई जा सकेगी। हालांकि, इसका प्राइस पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल्स से अधिक हो सकता है। इसका कारण इसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट अधिक होना है। बजाज ऑटो की Pulsar मोटरसाइकिल की सेल्स जल्द 20 लाख यूनिट्स को पार कर सकती है। कंपनी के लिए यह सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल्स में शामिल है। इस वर्ष बजाज ऑटो 400 cc वाली सिंगल सिलेंडर Pulsar भी पेश कर सकती है। कंपनी के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले वर्ष कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था। इसमें नए फीचर्स दिए गए हैं। इसकी रेंज भी बढ़ाई गई है। कंपनी ने इसकी सप्लाई बढ़ाने की भी कोशिश की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Automobile, Manufacturing, Demand, Electric Vehicles, Market, Bajaj Auto, Factory, Triumph, Supply, Motorcycle, Prices