नई दिल्ली. भारत के ज्यादातर राज्यों में इस वक्त तेज गर्मी पड़ने लगी है. गर्मी का असर केवल इंसान के ऊपर नहीं होता है. बल्कि कारों पर भी होता है. ऐसे में कार की अच्छी सेहत के लिए जरूरी है इसका ख्याल रखना भी जरूरी है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप गर्मियों में अपनी कार का ख्याल रख सकते हैं.
इंजन ऑयल
सबसे पहले देखने वाली चीज़ है कार का इंजन ऑयल. सुनिश्चित करें कि तेल पूरी तरह से हो और साफ हो, इसमें कोई हानिकारक अंश मौजूद न हो. पुराने तेल को गर्म तापमान में चलाने से संभवतः आपके इंजन में समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इससे ओवरहीटिंग या इंजन बंद होने जैसी दिक्कत हो सकती है. इंजन ऑयल के साथ-साथ ऑयल फिल्टर की भी जांच जरूरी है. एक फॉल्टी ऑयल फिल्टर अनवांटेड मटेरियल को प्रभावी ढंग से अलग नहीं करेगा और ड्राइवर को गलत और प्रदूषित इंजन ऑयल के साथ कार चलाना होगा.
कूलैंट
पर्याप्त इंजन कूलैंट का होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना गर्मियों में हाइड्रेटेड रहना. कूलैंट मेन कैटलिस्ट के तौर पर काम करता है जो इंजन को ठंडा करता है और इसे ऑप्टिमल टेम्परेचर पर चालू रखता है. पर्याप्त कूलैंट या अच्छी गुणवत्ता वाले कूलैंट के बिना, इंजन ज़्यादा गरम होना शुरू हो जाएगा जिससे आगे चलकर मुश्किलें पैदा हो सकती हैं.
रेडिएटर एंड फैन
इंजन को ऑप्टिमम टेम्परेचर पर रखने के लिए रेडिएटर और फैन कूलैंट को सपोर्ट करते हैं. जब इंजन एक निश्चित तापमान को पार कर जाता है, तो ECU से फैन को चालू करने के लिए एक सिग्नल भेजा जाता है. एक बार जब यह चालू हो जाता है, तो फैन तब तक चलता रहेगा जब तक कूलैंट का तापमान कम नहीं हो जाता.
एयर फिल्टर
एयर फिल्टर वह है जो हवा को इंजन में प्रवेश करने की इजाजत देता है. एक साफ और अच्छी तरह से मेनटेन किया गया एयर फिल्टर रखना काफी जरूरी है क्योंकि यह इंजन को बिना ज्यादा दबाव के चलाता है और आवश्यक मात्रा में हवा को इंजन तक पहुंचने देता है.
अपने टायरों की जांच करें
सुनिश्चित करें कि आपके टायरों में ठीक से हवा भरी हुई है और पुराने टायरों का मॉनिटर करें और जरूरत पड़ने उन्हें बदल दें. गर्मियों में टायर प्रेशर में उतार-चढ़ाव हो सकता है, इसलिए इसे नियमित रूप से जांचते रहें.
.
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 12:15 IST