नई दिल्ली. अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है. यूं तो टॉप-10 कारों की लिस्ट में सबसे अधिक मारुति की गाड़ियां होती है, लेकिन एक कार ऐसी है जिसने पिछले दो महीने से मारुति और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियों की नाक में दम कर दिया है. ये एसयूवी इतनी ताबड़तोड़ बिक रही है कि एंट्री लेवल कारें भी पीछे छूट गई है. बीते अप्रैल महीने की सेल्स में भी इस कार ने नंबर-1 की पोजीशन पर जगह बनाकर मारुति और हुंडई की बेस्ट सेलिंग कारों को धूल चटा दिया है.
अगर अप्रैल 2024 की बेस्ट सेलिंग कार की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच (Tata Punch) का है. पिछले महीने कार ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया और ये एसयूवी 19,158 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ नंबर-1 पोजीशन पर आ गई. बता दें कि इस साल मार्च में पंच की 17,547 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. पंच की बिक्री में वृद्धि से पता चलता है कि यह कार ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है.
एंट्री-लेवल कारों का हुआ सफाया
पंच ने मारुति की टॉप सेलिंग कार वैगन आर को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं हुंडई की सबसे सस्ती कार आई10 निओस भी पंच से काफी पीछे रह गई. पिछले महीने दूसरे नंबर पर 17,850 यूनिट्स के साथ वैगन आर रही. वहीं ब्रेजा 17,113 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रही. टॉप-10 कारों की लिस्ट से लगभग सभी एंट्री लेवल कारें आउट हो चुकी हैं. मारुति ऑल्टो के10 की 9,043 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो मार्च से थोड़ी कम है. वहीं हुंडई आई10 और रेनो क्विड जैसी कारें बहुत कम बिकी हैं.
कितनी हुई क्रेटा-स्कॉर्पियो की बिक्री
हुंडई क्रेटा की कुल 15,447 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो मार्च में बेची गई 16,458 यूनिट्स से कम है. वहीं स्कॉर्पियो की बिक्री में भी गिरावट आई है. स्कॉर्पियो मार्च में 15,151 यूनिट्स बिकी थी. मारुति की 7 सीटर अर्टिगा की 13,544 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
Tags: Auto News, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 06:22 IST