टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने आगामी Razr 50 Ultra की कथित लाइव इमेजेज शेयर की हैं। यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष पेश किए गए Razr 40 Ultra के समान दिख रहा है। इसमें सेंटर पर एक बड़ा सेकेंडरी डिस्प्ले होल पंच कटआउट के साथ है। यह फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन ब्लैक कलर में है। इसके बैक पैनल पर रियर कैमरा हॉरिजॉन्टल तरीके से लगे हैं। इसका मॉडल नंबर XT-24510-3 है। यह 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज के विकल्प में हो सकता है। ऐसी अटकल है कि इस स्मार्टफोन को चुनिंदा मार्केट्स में Motorola Razr+ के तौर पर लाया जा सकता है।
इससे पहले यह EEC वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2453-1 के साथ दिखा था। हालांकि, मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पिछले वर्ष जुलाई में Motorola Razr 40 Ultra के 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट को 89,999 रुपये में पेश किया गया था। इसमें 6.9 इंच फुल HD+ pOLED इनर डिस्प्ले 165 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन की बाहरी स्क्रीन 3.6 इंच की है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसकी 3,800 mAh की बैटरी 30 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
हाल ही में मोटोरोला ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में Corning के साथ एक नई डील की घोषणा की थी। इस वर्ष की दूसरी छमाही से कंपनी अपने स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में Gorilla Glass का इस्तेमाल करेगी। इससे पहले कंपनी के महंगे स्मार्टफोन्स में ही स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता था। मोटोरोला ने स्मार्टफोन और टैबलेट को कनेक्ट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर Smart Connect को भी पेश किया था। इससे यूजर्स मोटोरोला के डिवाइसेज को Lenovo के लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे। कंपनी के एंट्री-लेवल के डिवाइसेज में भी Gorilla Glass दिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Battery, Market, Design, Motorola, Specifications, Foldable, Lenovo, Storage, Video, Screen, Prices