कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में दावा किया कि 35 से ज्यादा कलर पैलेट्स पर विचार करने के बाद नया ग्रीन वॉट्सऐप इंटरफेस चुना गया। एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप को लो लाइट कंडीशन में आंखों के तनाव को कम करने और पढ़ने में आसान बनाने के लिए हाई कंट्रास्ट और डीपर टोन के साथ एक डार्क मोड भी मिला है। WhatsApp आइकन को भी राउंडेड, आउटलाइन वाले लुक के साथ अपडेट किया गया है। इनसे मिलते जुलते नए एनिमेशन और रीडिजाइन फोटो हैं। ऑरिजनल डिफॉल्ट डूडल बैकग्राउंड को भी नया किया गया है।
डिजाइन ओवरहाल के हिस्से के तौर पर एंड्रॉइड यूजर्स को वॉट्सऐप पर नीचे नेविगेशन बार भी मिलता है। इस फीचर को इसी साल मार्च में रोलआउट किया गया था। iOS यूजर्स को फुल-स्क्रीन मीनू के बजाय एक एक्सटेंड होने वाले ट्रे के साथ एक नया अटैचमेंट लेआउट मिलता है। अनरीड मैसेज और ग्रुप के लिए अलग टैब के साथ हाल ही में पेश किए गए चैट फिल्टर भी रीडिजाइन किया गया है। पिछली रिपोर्ट में सुझाव दिया गया था कि वॉट्सऐप एक नए जूम कंट्रोल फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को सीधे ऐप में फोटो को क्लिक करने या वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कई जूम ऑप्शन के बीच स्विच करने की सुविधा देगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।