Vivo X Fold 3 Pro जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

By Aaftab Hasan

Published on:


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का X Fold 3 Pro पिछले महीने चीन में पेश किया गया था। इसे फोल्डेबल स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है।  

एक मीडिया रिपोर्ट में इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि X Fold 3 Pro को जून में देश में लॉन्च किया जाएगा। यह इंटरनेशनल मार्केट में लाया जाने वाला Vivo का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। कंपनी के Fold 2 और Fold+ जैसे पिछले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को केवल चीन में लॉन्च किया गया था। Vivo के X Fold 3 Pro का Samsung के Galaxy Z Fold 5, OnePlus Open और Tecno के Phantom V से मुकाबला होगा। हाल ही में Vivo के एक स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर मॉडल नंबर V2330 के साथ देखा गया था। यह Vivo X Fold 3 Pro का इंटरनेशनल वर्जन हो सकता है। 

चीन में पेश किए गए X Fold 3 Pro में 8.03 इंच 2K (2,200 x 2,480 पिक्सल) AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 6.53 इंच (1,172 x 2,748 पिक्सल) AMOLED कवर डिस्प्ले है। ये दोनों डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हैं। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 SoC 16 GB तक के LPDDR5X RAM और 1 TB तक की स्टोरेज के साथ है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन की बाहरी और इनर स्क्रीन दोनों पर 32 मेगापिक्सल के कैमरा दिए गए हैं। Vivo X Fold 3 Pro की 5,700 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इस महीने की शुरुआत में Vivo ने देश में V30e को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 1 SoC दिया गया है। पिछले वर्ष पेश किए गए Vivo V29e की तुलना में इसमें कुछ अपग्रेड किए गए हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन के 8 GB RAM + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 27,999 रुपये और 8 GB RAM + 256 GB का 29,999 रुपये है। यह Silk Blue और Velvet Red कलर्स में उपलब्ध है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment