कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि GT 6T को इस महीने लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके लॉन्च की तिथि का खुलासा नहीं किया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7+ Gen 3 SoC होगा। Realme ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए नई GT 6 सीरीज को लाने का संकेत दिया है। कंपनी के फाउंडर और CEO, Sky Li ने देश में GT सीरीज की वापसी की पुष्टि की थी। इस सीरीज के जरिए कंपनी का टारगेट स्मार्टफोन मार्केट मिड-प्रीमियम सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का है। हालांकि, इसमें शामिल स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। Realme GT Neo 6 को 9 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले GT Neo 6 SE को लाया गया था।
देश में Realme के GT Neo 3 और GT 2 Pro खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं। देश में Realme के बिजनेस के छह वर्ष पूरे होने के मौके पर GT सीरीज को पेश किया जाएगा। Realme GT 6 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Realme की चीन में वेबसाइट पर GT Neo 6 का प्रोडक्ट पेज लाइव हो गया है। इसके लिए बुकिंग शुरू गई है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 SoC होगा। इसमें 1 TB तक की स्टोरेज मिलेगी। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बैटरी हो सकती है। इसमें 6.78 इंच 1.5K 8T LTPO डिस्प्ले 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है।
Realme GT Neo 6 SE में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7+ Gen 3 SoC है। इस स्मार्टफोन की 5,500 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है।