Open AI पर YouTube का कंटेंट इस्तेमाल कर Sora AI को देने का लगा आरोप, सुंदर पिचाई ने कही बड़ी बात

By Aaftab Hasan

Published on:


पॉपुलर चैटबॉट चैट जीपीटी मेकर कंपनी ओपन आई पर यूट्यूब का कंटेंट इस्तेमाल कर एआई मॉडल को ट्रेन करने के इल्जाम लगे हैं। कहा जा रहा है कि ओपनआई अपने एआई मॉडल Sora को ट्रेनिंग देने के लिए गूगल के प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहा है। इसी कड़ी में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का बयान सामने आया है। 

एक निजी चैनल इंटरव्यू में सुंदर पिचाई ने इस मामले में अपनी बात रखी है। सुंदर पिचाई ने कहा अगर ओपनएआई सच में यूट्यूब वीडियो का इस्तेमाल कर रहा है तो गूगल इस मामले को निपटाएगा। 

उन्होंने कहा कि ये सवाल कंपनी से पूछा जाना चाहिए ताकि वे इसका जवाब दे सके। इस मामले पर मेरे पास कहने को कुछ खास नहीं है। हमें काम करने की टर्म्स क्लियर होनी चाहिए। 

वे कहते हैं कि इस तरह के मामलों में हम कंपनी से बात करते हैं। इसके बाद कंपनियों को लेकर ये सुनिश्चित किया जाता है कि वे गूगल की टर्म्स और कंडीशन को ठीक तरह से समझें। हम बहुत जल्द इस मामले को भी सुलझा लेंगे। 

दरअसल, पिछले दिनों जब ओपनआई सीओओ मीरा मुराती से वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अपनी बात रखी। 

मीरा ने कहा कि वे इस बारे में साफ तौर पर कुछ कह नहीं सकती हैं कि सोरा को यूट्यूब वीडियो और कंटेंट पर ट्रेन किया जा रहा है। मुराती ने कहा कि ओपनएआई का एआई मॉडल पब्लिकली मौजूदा डेटा और लाइसेंस प्राप्त डेटा पर तैयार किया गया था। 

मुराती ने कहा कि ओपनएआई का एआई मॉडल पब्लिकली मौजूद डेटा और लाइसेंस प्राप्त डेटा पर तैयार किया गया था। बाद में न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से जानकारी दी गई थी कि ओपनएआई ने दस लाख घंटे से ज्यादा यूट्यूब वीडियो को ट्रांसक्राइब किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कॉपीराइट उल्लंघन और ट्रेनिंग मॉडल के लिए ओपनएआई पर केस दर्ज किया है। 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment