Apple कर रहा बड़ी प्लानिंग, अब Android यूजर्स भी कर पाएंगे आसानी से इस्तेमाल ये स्पेशल सर्विस

By Aaftab Hasan

Published on:


प्रतिरूप फोटो

Creative Commons

Kusum । May 30 2024 5:18PM

10 जून को शुरू होने जा रहे WWDC 2024 इवेंट में Apple एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एप्पल टीवी ऐप को लाने की तैयारी में है। ऐसे में अगर एंड्रोएड यूजर्स अपने डिवाइस पर Apple TV Plus कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए बेहतर तरीके की तलाश कर रहे तो आपके लिए ये खबर अच्छी हो सकती है।

Apple ने WWDC 2024 इवेंट की घोषणा कर दी है, जो कि 10 जून को शुरू होने जा रहा है। बता दें कि, इस इवेंट में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एप्पल टीवी ऐप को लाने की तैयारी में है। ऐसे में अगर एंड्रोएड यूजर्स अपने डिवाइस पर Apple TV Plus कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए बेहतर तरीके की  तलाश कर रहे तो आपके लिए ये खबर अच्छी हो सकती है। 

वहीं Apple की करियर साइट पर हाल ही में पेश की गई जॉब लिस्टिंग से पता चलता है कि टेक कंपनी Android के लिए Apple TV ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है। 

लिस्टिंग में क्या है खास

करियर साइट की लिस्टिंग में एक सीनियर एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तलाश की जा रही है, जिसे Apple TV ऐप टीम किया जाएगा। इस रोल पर काम करने वाले व्यक्ति की भूमिका में नए फीचर विकसित करना होना एप्लिकेशन को बेहतर बनाना शामिल है, जिसका इस्तेमाल पहले से ही लाखों लोग टीवी शो और खेल देखने और खोजने के लिए कर रहे हैं। ये एपल के लिए एक जरूरी कदम है, जिसने अभी तक अपने Apple TV ऐप के Android वर्जन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 

Android यूजर्स को मिलेगा फायदा





Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment