Skyline, HMD की ओर से नया स्मार्टफोन बताया जा रहा है जो जुलाई में लॉन्च होने के लिए तैयार है। Finnish mobile की रिपोर्ट के अनुसार, फोन 10 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध होगा। Skyline फोन HMD की ओर से एक प्रीमियम फोन होगा जिसकी कीमत €520 (लगभग 47,000 रुपये) होगी। हालांकि यह इसकी अफवाहित कीमत है। इसका मॉडल नम्बर TA-1688 बताया गया है। इसके स्पेसिफिकेशंस भी यहां बताए गए हैं। फोन ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
HMD Skyline के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 8GB रैम होगी। इसका स्टोरेज स्पेस 256GB बताया गया है। फोन dual-SIM सपोर्ट के साथ आने वाला है। फोन में फुलएचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इसमें OLED पैनल आने की संभावना है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट यहां पर होने की बात कही गई है। ये सभी स्पेसिफिकेशंस इसके कोडनेम Tomacat के आधार पर बताए गए हैं। फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC से लैस होगा।
कैमरा डिपार्टमेंट के बारे में कहा गया है कि Skyline में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें मेन सेंसर 108MP का होगा। साथ में अल्ट्रावाइड लेंस, और डेप्थ सेंसर भी इसमें होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। इसकी बैटरी कैपिसिटी 4900mAh की बताई गई है। साथ में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में IP67 रेटिंग दी गई है। इसमें Android 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। साउंड के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए जा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।