फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट मॉडल नंबर AE11 के साथ एक क्लैमशेल स्टाइल वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन की लिस्टिंग हुई है। यह Tecno Phantom V2 Flip हो सकता है। इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन में 4,590 mAh की बैटरी होने का पता चला है। इसकी बैटरी 70 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। यह 8 GB + 256 GB के कन्फिग्रेशन में हो सकता है। Geekbench पर भी इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग हुई है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8020 दिया जा सकता है। इसमें रेक्टैंगुलर आउटर डिस्प्ले हो सकता है।
पिछले महीने Tecno ने देश में Camon 30 5G सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Camon 30 5G, 30 Premier 5G शामिल हैं। इन स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity चिप दिए गए हैं। ये एंड्रॉयड 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स HiOS 14 पर चलते हैं। Camon 30 Premier 5G में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरा हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनकी 5,000 mAh की बैटरी 70 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Camon 30 5G के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 26,999 रुपये और 12 GB + 25 6GB का 26,999 रुपये का है। Camon 30 Premier 5G के 12 GB + 512GB वेरिएंट का प्राइस 39,999 रुपये है। ये दोनों डुअल-सिम वाले स्मार्टफोन हैं। ये एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर चलते हैं। Camon 30 5G में 6.78 इंच (1,080 x 2,436 पिक्सल) फुल HD+ स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें 6 nm Dimensity 7020 चिप दिया गया है। Camon 30 Premier 5G में 6.77 इंच (1,264 x 2,7800 पिक्सल) 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले और 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Camon 30 5G में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। Camon 30 Premier 5G में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है।