टिप्सटर Instant Digital ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में दावा किया है कि iPhone 16 Pro का साइज 149.6 x 71.45 x 8.25 mm और वजन लगभग 194 ग्राम का होगा। पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro का साइज 146.6 x 70.6 x 8.25 mm और वजन लगभग 187 ग्राम का था। iPhone 16 Pro Max का साइज 163.02 x 77.58 x 8.26 mm और वजन लगभग 225 ग्राम का होने की संभावना है। इसकी तुलना में iPhone 15 Pro Max का साइज 159.9 x 76.7 x 8.25 mm और वजन लगभग 221 ग्राम का था।
इस टिप्सटर का कहना है कि iPhone 16 Pro वेरिएंट्स कुछ बड़े और भारी होंगे और इनमें बेजेल्स कम दिखेंगे। हाल ही में एक अन्य टिप्सटर OvO ने बताया था कि iPhone 16 Pro Max में अपग्रेडेड 48 मेगापिक्सल Sony IMX903 मेन कैमरा और iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल Sony IMX803 कैमरा हो सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया जा सकता है। पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में 12 मेगापिक्सल का कैमरा था। इस टिप्स्टर का कहना है कि iPhone 16 Pro Max में 5x टेलीफोटो कैमरा होगा।
इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के कंपोनेंट्स की जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू की जाएगी। कंपनी की आईफोन 15 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के CEO, Ross Young ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था कि एपल जल्द ही iPhone 16 और iPhone 16 Pro के डिस्प्ले की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। इन दोनों स्मार्टफोन्स की बड़ी संख्या में बिक्री होने का अनुमान है। TF Securities International के एनालिस्ट, Ming Chi Kuo का कहना है कि iPhone 16 Pro Max में बेहतर बैटरी दी जाएगी। इसकी बैटरी की एनर्जी डेंसिटी iPhone 15 Pro Max से अधिक होगी। इस स्मार्टफोन में एल्युमीनियम के बजाय स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Manufacturing, Demand, Screen, Market, Iphone, Weight, Display, Apple, Weibo, Aluminium, Response, Design, China, Prices