The Information की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सॉफ्टवेयर और सर्विस रेंटल के बिजनेस से जुड़ी टीम में भी छंटनी की गई है। माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने मिक्स्ड रिएलिटी यूनिट में छंटनी की पुष्टि की है। उनका कहना था कि इस छंटनी का HoloLens 2 और ऑग्मेंटेड रिएलिटी से जुड़े अन्य प्रोग्राम पर असर नहीं पड़ेगा। पिछले कुछ महीनों से माइक्रोसॉफ्ट ने मिक्स्ड रिएलिटी से जुड़ी यूनिट में अपना इनवेस्टमेंट घटाया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि वह HoloLens को लेकर प्रतिबद्ध है।
इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी गेमिंग डिविजन से लगभग 1,900 वर्कर्स की छंटनी करने का फैसला किया था। इनमें Activision Blizzard और Xbox के वर्कर्स शामिल थे। इसकी गेमिंग डिविजन से लगभग आठ प्रतिशत स्टाफ को बाहर किया गया था। इनमें से अधिकतर Activision Blizzard में हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने वीडियो गेमिंग मार्केट में अपनी पोजिशन मजबूत करने के लिए Activision Blizzard को लगभग 69 अरब डॉलर में खरीदा था। इस मार्केट में जापान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony का पहला स्थान है।
इससे पहले इंटरनेट सर्च इंजन Google को चलाने वाली Alphabet सहित बहुत सी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने हजारों वर्कर्स की छंटनी की थी। इस वर्ष की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैपिटलाइजेशन दो वर्षों में पहली बार iPhone बनाने वाली एपल से अधिक हो गया था। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन तीन लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा हो गया था। इससे यह दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी बन गई थी। हालांकि, इसके बाद एपल ने अपनी टॉप पोजिशन दोबारा हासिल कर ली थी। पिछले वर्ष जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ChatGPT मेकर OpenAI में इनवेस्टमेंट के जरिए बड़ा कदम उठाने से माइक्रोसॉफ्ट के शेयर प्राइस में लगभग 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। बहुत सी IT कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इनवेस्टमेंट कर रही हैं। Accenture ने डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्टिकल में तीन अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की योजना बनाई है। कंपनी इस वर्टिकिल में एंप्लॉयीज की संख्या को दोगुना करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Software, Demand, Microsoft, Gaming, Market, Information Technology, Workers, IPhone, Google, Investment, Mixed Reality, America, Smartphone, Apple, Purchase