CMF Phone 1 में हो सकता है MediaTek Dimensity चिपसेट

By Aaftab Hasan

Published on:


स्मार्टफोन मेकर Nothing के सब-ब्रांड CMF का पहला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity चिपसेट दिया जा सकता है। हालांकि, CMF ने इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। 

टिप्सटर Gadget Bits ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया है कि CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में माइक्रोSD कार्ड के लिए स्लॉट भी हो सकता है। इस टिप्सटर ने X के एक यूजर की बनाई इस स्मार्टफोन की एक कॉन्सेप्ट इमेज भी शेयर की है। इस इमेज से इस स्मार्टफोन में Nothing Phone 2 की तरह वर्टिकल तरीके से लगे डुअल रियर कैमरा सिस्टम का पता चल रहा है। हालांकि, इसमें ब्रांड की बड़ी पहचान सेमी ट्रांसपैरेंट डिजाइन और  Glpyh इंटरफेस नहीं है। इस इमेज में एक स्क्रू जैसा एलिमेंट पावर बटन के तौर पर है। यह पता नहीं चला ह कि इस स्मार्टफोन में हटाया जा सकने वाला बैक पैनल होगा या नहीं। 

एक अन्य टिप्सटर Technerd_9 ने बताया है कि CMF Phone 1 में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसमें पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल हो सकता है। इसे 128 GB और 256 GB के दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। CMF की Watch Pro 2 को भी इस वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष सितंबर में पेश की गई CMF Watch Pro की जगह लेगी। CMF ने इस स्मार्टवॉच के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। CMF Watch Pro की तुलना में इसमें अपग्रेड हो सकते हैं। 
   
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर एक स्मार्टवॉच को मॉडल नंबर D398 के साथ देखा गया है। यह CMF Watch Pro 2 हो सकती है। BIS पर लिस्टिंग से इस स्मार्टवॉच के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। CMF Watch Pro की BIS पर मॉडल नंबर D395 के साथ लिस्टिंग थी। इस वर्ष की शुरुआत में Nothing ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स के टाइटल के स्टैंडर्ड्स बदले थे। Nothing का सब-ब्रांड होने की वजह से CMF के कैटलॉग में भी आइटम्स के लिए यह बदलाव हो सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment