टिप्सटर Sudhanshu (@Sudhanshu1414) ने बताया है कि यह स्मार्टफोन नए ग्रीन कलर में लाया जा सकता है। कंपनी ने Note 13 Pro 5G को Arctic White, Coral Purple और Midnight Black कलर्स में उपलब्ध कराया था। इसके स्पेसिफिकेशंस में बदलाव नहीं होगा। यह पता नहीं चला है कि कंपनी इस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन को भी नए कलर में पेश करेगी या नहीं। Note 13 Pro 5G के 8 GB + 128 GB वेरिएंट का लॉन्च पर प्राइस 25,999 रुपये, 8 GB + 256 GB का 27,999 रुपये और 12 GB + 256 GB का 29,999 रुपये का था।
Redmi Note 13 Pro+ 5G में 6.67 इंच CrystalRes AMOLED डिस्प्ले (2,712 x 1,220 पिक्सल) 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 120 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कंपनी जल्द ही K70 Ultra को भी लॉन्च कर सकती है। पिछले वर्ष चीन में Redmi K70 सीरीज को पेश किया गया था। यह स्मार्टफोन इस सीरीज में शामिल हो सकता है। इस सीरीज में Redmi K70, Redmi K70E और Redmi K70 Pro हैं। K70 Ultra के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया था कि सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर 2407FRK8EC के साथ देखा गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300+ SoC हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,500 mAh बैटरी मिल सकती है। Redmi K70 और K70 Pro में 5,000 mAh की बैटरी है।