Car Safety Tips : क्‍यों किसी-किसी हादसे में नहीं खुलते गाड़ी के एयरबैग?

By Kashif Hasan

Published on:


हाइलाइट्स

एयरबैग कार के स्टीयरिंग व्हील, गेट और डैशबोर्ड में लगे होते हैं.कार टकराने के साथ ही एयरबैग खुल जाते हैं. कई बार एयरबैग नहीं खुलते हैं.

Car Safety Tips : गाड़ी चलाते चलाते वक्‍त हादसा हो जाए, कुछ पता नहीं चलता. आजकल ड्राइवर और सवारियों की सुरक्षा के लिए गाडियों में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. एयर बैग भी उनमें से एक है. हादसे में एयर बैग सबसे पहले एक्टिव होते हैं और ये जानलेवा दुर्घटना में भी ड्राइवर की जिंदगी बचाने का माद्दा रखते हैं. लेकिन, बहुत से मामलों में ऐसा भी हुआ है की एक्सीडेंट के दौरान एयर बैग नहीं खुले. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्‍त्री की मौत भी एयरबैग न खुलने की वजह से हुई थी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एयरबैग क्‍यों नहीं खुलते?

एयरबैग एक नायलॉन के कपड़े से बना एक बैग होता है. हादसे के समय इसे खोलने के लिए कोई बटन नहीं दबाना पड़ता. बल्कि यह अपने आप ही खुलता है. एयरबैग कार के स्टीयरिंग व्हील, गेट और डैशबोर्ड में लगे होते हैं. एयरबैग को खुलने में एक सेकंड से भी कम समय लगता है. जैसे ही दुर्घटना होती है, कार में लगे सेंसर सक्रिय हो जाते हैं और एयरबैग को खुलने के लिए सिग्नल भेजते हैं. संकेत मिलते ही स्टीयरिंग के नीचे मौजूद इन्फ्लेटर एक्टिव हो जाता है. इन्फ्लेटर में सोडियम अजाइड गैस होती है, जो कि रासायनिक प्रक्रिया से नाइट्रोजन पैदा करती है. नाइट्रोजन भरने से ही एयरबैग फूलता है.

ये भी पढ़ें- ‘हम तो फंस गए, आप मत फंसना’… क्‍यों आधे से ज्‍यादा EV मालिक दूसरों को दे रहे हैं ये सलाह

क्‍यों नहीं खुलते एयरबैग
दुर्घटना के वक्‍त एयरबैग न खुलने के एक नहीं कई कारण हो सकते हैं. एयरबैग के न खुलने में तकनीकी खामियों, गाड़ी के रखरखाव की कमी और कार सवारों की लापरवाही का हाथ हो सकता है. आज हम उन प्रमुख वजहों को जानेंगे जिनकी वजह से ज्‍यादातर दुर्घटनाओं में एयरबैग नहीं खुले थे.

सीट बेल्‍ट न लगा हो
अगर सवारी ने सीट बेल्‍ट नहीं लगा रखा होगा तो एयरबैग नहीं खुलेगा. एयरबैग कार की पैसिव सिक्योरिटी सिस्टम का हिस्सा हैं, जहां सीट बेल्ट मुख्य भूमिका निभाती है. एयरबैग सीट बेल्ट की तरफ से रिस्पांस मिलने के बाद एक्टिवेट होते हैं. साइरस मिस्‍त्री ने भी सीट बेल्‍ट नहीं लगा रखा था. इस वजह से उनकी सीट का एयरबैग नहीं खुला और गंभीर चोटें लगनी की वजह से उनकी मौत हो गई.

भारी प्रोटेक्टिव ग्रिल
बहुत से लोग अपनी गाड़ी को एक्सीडेंट से बचाने के लिए प्रोटेक्टिव ग्रिल लगावा लेते हैं. ये मेटल से बनी हुई हैवी प्रोटेक्टिव ग्रिल होती है जिसे कार के आगे वाले हिस्से में लगाया जाता है. इस ग्रिल की वजह से कार का फ्रंट सेंसर ठीक से काम नहीं करता और एयरबैग को खुलने के लिए सिग्‍नल नहीं भेज पाता. नतीजन एयरबैग नहीं खुलते.

हल्‍की क्‍वालिटी
कई बार जब कार में एयरबैग डलवाने पड़ते हैं तो बहुत से लोग पैसे बचाने के चक्‍कर में घटिया क्‍वालिटी के एयरबैग लगवा लेते हैं. ये एयरबैग लगवाते वक्त सही से काम करते हैं लेकिन बाद में कई बार धोखा दे जाते हैं. कार में लगे हुए एयरबैग को भी सर्विस करवाने की जरूरत पड़ती है. अगर आपने कार के एयर बैग का ठीक तरह से रख-रखाव नहीं किया तो ये खराब हो सकते हैं. आपकी इस लापरवाही से जरूरत पड़ने पर एयरबैग नहीं खुलेंगे.

Tags: Auto News, Car accident



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment