6 महीने से अपनी ही कंपनी के सभी मॉडल की सेल बिगाड़ रही ये कार! हाई डिमांड के चलते वेटिंग पीरियड 1 साल पहुंचा

By Kashif Hasan

Published on:


टोयोटा के लिए पिछले कुछ महीने से ऑटो इंडस्ट्री में सबकुछ बहुत बढ़िया चल रहा है। कंपनी की सेल्स के आंकड़े बेहतर होते जा रहे हैं। उसे मंथली और ईयरली बेसिस पर तगड़ी ग्रोथ मिल रही है। भारतीय बाजार में कंपनी अपने 8 मॉडल सेल कर रही है। इसमें क्रिस्टा + हाईक्रॉस, हाईराइडर, ग्लैंजा, फॉर्च्यूनर, रुमियन, हिलक्स, कैमरी और वेलफायर शामिल हैं। हालांकि, कंपनी के लिए कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जिनकी डिमांड पिछले 6 महीने के दौरान 1000 यूनिट से कम रही है। वहीं, एक मॉडल ऐसा भी है जिसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसका वेटिंग पीरियड भी सालभर से ऊपर चल रहा है। जी हां, इस कार का नाम हाईक्रॉस है। पिछले साल कंपनी को इसकी हाई डिमांड के चलते बुकिंग भी रोकनी पड़ी थी। अभी भी इसके हाइब्रिड मॉडल पर 11 से 12 महीने की वेटिंग चल रही है।

बात करें 2023 के आखिरी 3 महीने यानी अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक की तो इनोवा क्रिस्ट + हाईक्रॉस की अक्टूबर में 6,910 यूनिट, नवंबर में 7,832 यूनिट और दिसंबर में 9,400 यूनिट बिकीं। हाईराइडर की अक्टूबर में 3,005 यूनिट, नवंबर में 4,976 यूनिट और दिसंबर में 5,543 यूनिट बिकीं। ग्लैंजा की अक्टूबर में 3,950 यूनिट, नवंबर में 4,088 यूनिट और दिसंबर में 3,740 यूनिट बिकीं। फॉर्च्यूनर की अक्टूबर में 1,876 यूनिट, नवंबर में 3,104 यूनिट और दिसंबर में 3,213 यूनिट बिकीं।

रुमियन की अक्टूबर में718 यूनिट, नवंबर में 833 यूनिट और दिसंबर में 639 यूनिट बिकीं। हिलक्स की अक्टूबर में 214 यूनिट, नवंबर में 322 यूनिट और दिसंबर में 289 यूनिट बिकीं। कैमरी की अक्टूबर में 198 यूनिट, नवंबर में 180 यूनिट और दिसंबर में 312 यूनिट बिकीं। वेलफायर की अक्टूबर में 53 यूनिट, नवंबर में 37 यूनिट और दिसंबर में 61 यूनिट बिकीं।

Toyota 6 Months Sales

अब बात करें 2024 के पहले 3 महीने यानी जनवरी से मार्च 2024 तक की तो इनोवा क्रिस्ट + हाईक्रॉस की अक्टूबर में 8,481 यूनिट, नवंबर में 9,900 यूनिट और दिसंबर में 8,284 यूनिट बिकीं। हाईराइडर इनोवा की अक्टूबर में 5,601 यूनिट, नवंबर में 5,965 यूनिट और दिसंबर में 4,486 यूनिट बिकीं। ग्लैंजा की अक्टूबर में 4,581 यूनिट, नवंबर में 4,319 यूनिट और दिसंबर में 4,302 यूनिट बिकीं। फॉर्च्यूनर की अक्टूबर में 3,395 यूनिट, नवंबर में 3,621 यूनिट और दिसंबर में 2,823 यूनिट बिकीं।

रुमियन की अक्टूबर में 730 यूनिट, नवंबर में 688 यूनिट और दिसंबर में 862 यूनिट बिकीं। हिलक्स की अक्टूबर में 245 यूनिट, नवंबर में 356 यूनिट और दिसंबर में 232 यूनिट बिकीं। कैमरी की अक्टूबर में 210 यूनिट, नवंबर में 232 यूनिट और दिसंबर में 226 यूनिट बिकीं। वेलफायर की अक्टूबर में 57 यूनिट, नवंबर में 38 यूनिट और दिसंबर में 35 यूनिट बिकीं।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के लुक और डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें बेहद बोल्ड लुक दिया गया है। इसमें चंकी बम्पर, हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीकर हेडलैम्प्स और अपराइट प्रोफाइल दी है, जिससे इसका लुक बेहद अट्रेक्टिव हो जाता है। कार में 18-इंच के बड़े अलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, टेपिंग रूफ, 100mm लंबा व्हीलबेस, रैपअराउंड LED टेल लाइट्स को जोड़ा गया है। इसका मुकाबला, मारुति की XL6, अर्टिगा के टॉप वैरिएंट, इनोवा क्रिस्टा समेत कई 6-7 सीटर कार से होगा।

6 महीने से अपनी ही कंपनी के सभी मॉडल की सेल बिगाड़ रही ये कार! हाई डिमांड के चलते वेटिंग पीरियड 1 साल पहुंचाघर बैठ-बैठे या चलते-फिरते देख लो MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म के अंदर-बाहर के 10 फोटोज

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को दो पावरट्रेन के साथ पेश किया है। इसका पहला इंजन 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इस वेरिएंट को CVT गियरबॉक्स भी दिया गया है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर वाला स्ट्रॉन हाइब्रिड इंजन है। ये 113PS के मोटर के साथ 152PS की पावर और 187Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह e-CVT के ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे 21.1kmpl का माइलेज मिलेगा।

6 महीने से अपनी ही कंपनी के सभी मॉडल की सेल बिगाड़ रही ये कार! हाई डिमांड के चलते वेटिंग पीरियड 1 साल पहुंचाभारतीय जमकर खरीद रहे टाटा की ये वाली लग्जरी कारें, कीमत ₹68 लाख से शुरू

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इमें JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ को शामिल किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए हैं।



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment