Pixel 9 सीरीज से होगा Google का नया फोल्डेबल फोन
रिपोर्ट के अनुसार, Google के इंटरनल सोर्स से पता चला है कि Pixel 9 सीरीज का चौथा फोन होगा। इस फोन को फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Pixel 9 और Pixel 9 Pro को “tokay” और “caiman” कोडनेम दिया गया है। दूसरी ओर “Komodo” और “comet” कोडनेम Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro फोल्ड के हैं। इस साल के Pixel फोन के सॉफ्टवेयर में भी इन नामों की बात हुई थी।
Pixel 9 Fold Pro के स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट्स से पता चला है कि सेकेंड जनरेशन पिक्सल फोल्डेबल फोन Pixel 9 Fold Pro में Tensor G4 चिप होगी। डिवाइस के लीक हुए रेंडर से पता चला है कि इसका डिजाइन Pixel 9 सीरीज जैसा होगा। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Pixel 9 Pro फोल्ड में 8.02 इंच की इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.29 इंच का कवर डिस्प्ले होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन 16GB एलपीडीडीआर5 RAM, 256GB यूएफएस 4.0 स्टोरेज और Pixie AI असिस्टेंट के साथ आएगा। अब जब कंपनी के अगले फोल्डेबल को Pixel 9 सीरीज का हिस्सा कहा जा रहा है तो इस साल अक्टूबर में इसका खुलासा होने की संभावना है।