Google का आगामी फोल्डेबल फोन होगा Google Pixel 9 Pro Fold, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

By Aaftab Hasan

Published on:


Google ने पिछले साल Pixel Fold को लॉन्च करके फोल्डेबल फोन मार्केट में एंट्री की थी। अब तक Samsung इस सेगमेंट पर राज कर रही है और अन्य कंपनियां जैसे OnePlus, Motorola, Vivo और Oppo ने भी अपने फोल्डेबल फोन उतारे हैं। ऐसी कई रिपोर्ट्स आई हैं कि ब्रांड अपने सेकेंड जनरेशन के फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। अफवाहों में उस फोन को Pixel Fold 2 कहा गया था। हालांकि, एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चला है कि फोन को Google Pixel 9 Pro फोल्ड नाम से जाना जाएगा। यहां हम आपको Google के आगामी फोल्डेबल फोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Pixel 9 सीरीज से होगा Google का नया फोल्डेबल फोन

रिपोर्ट के अनुसार, Google के इंटरनल सोर्स से पता चला है कि Pixel 9 सीरीज का चौथा फोन होगा। इस फोन को फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Pixel 9 और Pixel 9 Pro को “tokay” और “caiman” कोडनेम दिया गया है। दूसरी ओर “Komodo” और “comet” कोडनेम Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro फोल्ड के हैं। इस साल के Pixel फोन के सॉफ्टवेयर में भी इन नामों की बात हुई थी।

Pixel 9 Fold Pro के स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट्स से पता चला है कि सेकेंड जनरेशन पिक्सल फोल्डेबल फोन Pixel 9 Fold Pro में Tensor G4 चिप होगी। डिवाइस के लीक हुए रेंडर से पता चला है कि इसका डिजाइन Pixel 9 सीरीज जैसा होगा। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Pixel 9 Pro फोल्ड में 8.02 इंच की इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.29 इंच का कवर डिस्प्ले होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन 16GB एलपीडीडीआर5 RAM, 256GB यूएफएस 4.0 स्टोरेज और Pixie AI असिस्टेंट के साथ आएगा। अब जब कंपनी के अगले फोल्डेबल को Pixel 9 सीरीज का हिस्सा कहा जा रहा है तो इस साल अक्टूबर में इसका खुलासा होने की संभावना है।
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment