गर्मी में कार से चलने वाले ध्यान दें, करें यह काम, नहीं रहेगा टायर फटने का डर

By Kashif Hasan

Published on:


हाइलाइट्स

गर्मियों में टायरों का विशेष ध्‍यान रखने की है जरूरत. टायर में एयर प्रेशर कम या ज्‍यादा होने से होता है नुकसान. नॉर्मल हवा की जगह नाइट्रोजन डलवाना है फायदेमंद.

नई दिल्‍ली. देश के अधिकतर हिस्‍सों में अब भयंकर गर्मी पड़ रही है. गर्मी के मौसम में गाड़ी के रख-रखाव को लेकर अतिरिक्‍त सावधानी बरतनी पड़ती है. इस मौसम में अगर आप सफर पर जा रहे हैं तो आपको गाड़ी के टायरों को लेकर ज्‍यादा सचेत होने की जरूरत है. अक्‍सर गर्मी में लंबी दूरी तय करने पर टायरों के अंदर भरी हवा का तापमान बढ़ जाता और टायर फट जाता है. इस सीजन में हर साल टायर फटने से गाडियों के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बहुत से मामले सामने आते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी गाड़ी का टायर सेफ रहे तो आपको इस मौसम में अपने गाड़ी के टायरों में नॉर्मल हवा की जगह नाइट्रोजन भरवानी चाहिए. नाइट्रोजन ठंडी होती है. यह गर्म नहीं होती. साथ ही भारी होने के कारण जल्‍दी से खत्‍म भी नहीं होती.

नाइट्रोजन गैस को टायरों के लिए काफी सेफ माना जाता है. ये गैस ना आग पकड़ती है और ना ही नमी को दावत देती है. नाइट्रोजन से भरे टायर, प्रेशर और कूलिंग के लिहाज से बेहतर होते हैं. देश की प्रमुख टायर निर्माता कंपनी, अपोलो टायर्स की वेबसाइट के अनुसार, नाइट्रोजन से भरे टायर बेहतर स्थिरता, सुरक्षा और लॉन्‍ग लाइफ प्रदान करते हैं. टायर की लंबी उम्र और सुरक्षा के लिए यह एक बेहतर ऑप्‍शन है. टायर में नाइट्रोजन भरवाने से टायर में हवा का दबाव स्थिर बना रहेगा, क्योंकि इसके मॉलिक्यूल्स कंप्रेस्ड एयर की तुलना में बड़े होते हैं. यह टायर में से जल्दी खत्म नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- कब लॉन्‍च होगा ‘माइलेज की महारानी’ का CNG वर्जन? कीमत और फीचर्स को लेकर अब हुआ यह खुलासा

रिम के लिए फायदेमंद
आजकल लगभग सभी गाड़ियों में ट्यूब लैस टायर्स ही दिए जाते हैं. गरम हवा में नमी की मात्रा अधिक होती है जो अंदर ही अंदर रिम में जंग लगाने का काम करती है. वहीं नाइट्रोजन हवा ठंडी होने की वजह से नमी रहित होती है. जिससे रिम को जंग लगने का खतरा बहुत ही कम होता है. वहीं टायर के ठंडे रहने की वजह टायर की रबड़ भी जल्दी ख़राब होने से बच जाती है.

देने होंगे पैसे
नॉर्मल हवा के लिए हमें आमतौर पर कोई पैसा नहीं देना होता. हर पेट्रोल पंप पर आप फ्री में हवा भरवा सकते हैं. लेकिन, अगर आप टायरों में नाइट्रोजन तो आपके लिए यह नॉर्मल एयर के मुकाबले महंगी पड़ेगी. नाइट्रोजन भरवाने के लिए आपको पैसे देने होंगे. अभी देश में हर जगह नाइट्रोजन उपलब्‍ध न होने की वजह से एक टायर में यह हवा भरने को 10 से 20 रुपये लिए जा रहे हैं.

Tags: Auto News, Car, Tips and Tricks



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment