नई दिल्ली. मई 2024 में कारों की बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं. इस बार टाटा मोटर्स के लिए सेल्स के आंकड़े थोड़े निराशाजनक हैं. यह इसलिए क्योंकि कंपनी की दो स्टार परफॉर्मर कारें बिक्री में पिट गई हैं. कंपनी की दोनों कारों की सेल्स में गिरावट आई है, लेकिन दूसरी कार की सेल्स इतनी कम हुई कि टॉप-5 में रहने वाली यह कार टॉप-10 की लिस्ट से भी बाहर चली गई है.
अगर सेल्स के आंकड़ों को देखें तो, मई 2024 में मारुति स्विफ्ट ने नंबर-1 सेलिंग कार टाटा पंच (Tata Punch) को पछाड़ दिया है. हालांकि, दोनों कारों की बिक्री में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन स्विफ्ट अपने नए अवतार के साथ अपने पुराने फॉर्म में लौटती दिख रही है. बीते महीने मारुति स्विफ्ट 19,393 यूनिट के साथ सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई, जबकि पंच की बिक्री 18,949 यूनिट्स की रही. हालांकि पंच ने पिछले साल के मुकाबले इस साल मई में 70% ग्रोथ रेट दर्ज कराई।
इस कार से हार गई Nexon
वहीं, दूसरी तरफ टाटा की दूसरी स्टार परफॉर्मर कार यानी नेक्सॉन की बिक्री 11,457 यूनिट्स की रही. यह नेक्सॉन की पिछले महीनों की बिक्री से कम है. नेक्सॉन इस साल फरवरी में 14,395 यूनिट्स और मार्च में 14,058 यूनिट्स और अप्रैल में 11,168 यूनिट्स बिकी थी. नेक्सॉन को पछाड़ते हुए मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स आगे निकल गई है जिसकी मई में 12,681 यूनिट्स की बिक्री हुई. टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल को इसी साल की शुरुआत में पेश किया गया था.
भले की टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली दो कारों की सेल्स कम हुई है, लेकिन कंपनी अब भी मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद सबसे ज्यादा कार बेचने वाली तीसरी बड़ी कार निर्माता है. मई 2024 में मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स ने क्रमशः 1,44,002 यूनिट्स, 49,151 यूनिट्स और 46,700 यूनिट्स कारें बेची हैं.
नई मारुति स्विफ्ट में क्या है खास?
न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट को नए अवतार के साथ 6.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. स्विफ्ट में 1.2 लीटर का Z-सीरीज माइल्ड हाइब्रिड इंजन लगाया गया है. जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट है. यह इंजन 82hp की पॉवर और 108 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही इसमें CVT ट्रांसमिशन से भी लैस है.
नई स्विफ्ट में कंपनी ने ग्राहकों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है. इसमें 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट के साथ सभी सीटों पर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट समेत कई और फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं.
Tags: Auto News, Auto sales, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 13:31 IST