मुनव्वर फारूकी और अनुभव बस्सी पर कॉमेडियन सुनील पाल ने निकाली भड़ास, कहा- ये लोग आतंकवादियों की तरह…

By Aaftab Hasan

Published on:


पॉपुलर कॉमेडियन सुनील पाल जिन्होंने अपनी कॉमेडी से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। हालांकि पिछले कुछ समय से वह अपनी नाराजगी बहुत जाहिर कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सुनील ने कपिल शर्मा शो में गलत भाषा का इस्तेमाल करने पर शो को लेकर विरोध जाहिर किया था। अब सुनील ने यंग कॉमेडियन्स जैसे मुनव्वर फारूकी, अनुभव बस्सी जैसे कॉमेडियन्स को लेकर विरोध किया है।

टेलीचक्कर से बात करते हुए सुनील ने कहा कि वो लोग स्टेज को अपना मंदिर मानते थे क्योंकि इससे जो वो कमाते थे उससे अपना जीवन जीते थे, लेकिन अब चीजें काफी बदल गई हैं। इतना ही नहीं सुनील ने इनकी तुलना आतंकवादियों से भी की।

आतंकवादियों से की तुलना

उन्होंने कहा, ‘ये लोग आतंकवादियों की तरह नेगेटिविटी फैलाते हैं, हमारा जो वैल्यू सिस्टम है उस पर मिट्टी डालते हैं और हमारी जो आज की जनरेशन है पढ़ी-लिखी उसे भी बिगाड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मुनव्वर और बस्सी जैसों को कॉमेडियन नहीं कहा जाना चाहिए क्योंकि उनका नेचर काफी एब्युजिव है और वे लोग नहीं जानते हैं कि रियल कॉमेडी क्या है।’

100 करोड़ मिलने पर भी नहीं मारेंगे जोक

सुनील ने यह भी कहा कि जिस तरह स्टैंड अप कॉमेडियन्स आज कल गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे अच्छे जोक्स एक शराबी वॉचमैन मारता है। उनका कहना है कि अगर उन्हें 100 करोड़ भी मिलेंगे तो भी वह ऐसी गंदी भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इतना ही नहीं वह बोले कि इन कॉमेडियन्स की वजह से उनके जैसे कॉमेडियन्स को भी लोगों की फटकार झेलनी पड़ती है।

तो देखते हैं कि अब सुनील के इस कमेंट पर मुनव्वर या बस्सी का क्या रिएक्शन होता है।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment